Admission of the selected students will be held between 25th Aug to 7th Sep. किसी भी परिस्थिति में महाविद्यालय में भीड़ ना लगावे समस्त जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है
SCIENCE BIOLOGY AND MATHEMATICS
Date : - 31-July-2020
इंटर विज्ञान वाणिज्य एवं कला में जो छात्र छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भर रहे हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित करते हुए 14 अगस्त 2020 तक की जाती है पुनः वैसे छात्र जिन्होंने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है उनका नामांकन 5 अगस्त से लिया जाएगा 5 अगस्त लेने वाले नामांकन की प्रक्रिया 4 अगस्त को वेबसाइट पर दे दी जाएगी covid-19 के मद्देनज़र नामांकन की प्रक्रिया एवं समय में जो परिवर्तन किया गया है उसे छात्र अवश्य देखें और उसी के अनुरूप नामांकन के लिए महाविद्यालय में आए किसी भी परिस्थिति में महाविद्यालय में भीड़ ना लगावे
नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26/07/2020 time 04:00 PM से www.ascollegedeoghar.com पर किया जा सकता है |
नामांकन की प्रक्रिया
१) प्रथम श्रेणी में उतीर्ण छात्र/छात्रायें सीधे नामांकन करा सकते है पर ऑनलाइन आवदेन उन्हें करना होगा और उसकी एक प्रति नामांकन के समय महाविद्यालय मे जमा करनी होगी |
२) नामांकन १ अगस्त २०२० से दिन के ११ बजे से ०१:०० बजे तक covid-19 के लिए जारी गाइड लाईन के अनुरूप होगा और उक्त अवधि तक first come first serve के आधार पर नामांकन किया जायेगा |
नामांकन के लिए निम्नलिखित कागजात आवश्यक होंगे |
१) ऑनलाइन आवेदन का प्रपत्र जो आवेदन के वक्त भरा गया |
२) मैट्रिक का मार्कशीट (तीन छाया प्रति ) नेट द्वारा डाउनलोडेड मान्य नहीं होगा |
३) विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (मूल प्रति ) |
४) तीन फोटो |
५) मैट्रिक के एडमिट कार्ड की तीन छाया प्रति |
६) यदि जाती का लाभ लेना चाहते है तो सक्षम पदाधिकारी के द्वारा निर्गत जाती प्रमाण पत्र की तीन छाया प्रति |
७) आधार कार्ड की छाया प्रति |
८) अपना अवं अभिभावक का मोबाइल नंबर जो सेवा मे हो |
९) झारखण्ड अकादमिक काउन्सिल (JAC Board ) के अतिरिक्त जो छात्र/ छात्राये आवेदन करेंगे उन्हें निबंधन के पूर्व Migration की छाया प्रति जमा करनी होगी |
१०) घोषणा पत्र |
११) कला संकाय मे विषयों जा चयन ग्रुप के आधार पर करना है | ग्रुप वेबसाइट पर उपलब्ध है|
१२) विज्ञान मे ६०% एवं इससे ऊपर वाले छात्र / छात्राओं को गणित दिया जायेगा पर वो जंतु विज्ञान भी पढना चाहे तो पढ़ सकते है |
१३) प्रथम श्रेणी का नामांकन समाप्त होने पर मेधा सूचि का प्रकाशन झारखण्ड सरकार द्वारा अधिसूचित आरक्षण रोस्टर के मुताकबिक किया जायेगा | मेधा सूचि के प्रकाशन की सूचि वेबसाइट पर दे दी जायेगी |
१४) सभी तरह की सुचना वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी | महाविदयालय मे कोविड - 19 के मध्य नज़र भीड़ न लगावे और वेबसाइट पर ही जरी सुचना देखते रहे |
१५) छात्र / छात्राये सिर्फ नामांकन के समय स्वयं कागजात के साथ महाविद्यालय आए |